Mother died to journalist, Kanchana Tiwari, various organizations mourn
अल्मोड़ा, 30 जुलाई 2020- पत्रकार कंचना तिवारी की माता(Mother died) सरस्वती पांडे का निधन हो गया है.
वह 68 साल की थी, गोलनाकरड़िया स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहीं थी. स्वर्गीय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनके निधन की सूचना सुनते ही घर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया.
उनके तीन पुत्रों में एक न्याय विभाग,दूसरे शिक्षा विभाग तथा तीसरे पुत्र सेवायोजन विभाग में कार्यरत हैं. पुत्री कंचना तिवारी पत्रकार हैं.
उनके निधन पर समस्त पत्रकारों व मीडिया जगत से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान,जिलापंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट,पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने भी पत्रकार कंचना तिवारी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने भी पत्रकार कंचना तिवारी की माता के निधन (Mother died)पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.
इधर जिला सूचना कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी साथ मृत आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी.
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, कनिष्ठ सहायक, विपिन चन्द्र, तारा दत्त पाण्डे, हरीश बिष्ट, महेन्द्र प्रताप सिंह, चन्दन लटवाल, कमला स्यूनरी आदि उपस्थित थे.