Almora: जिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे मां बेटे निकले कोरोना संक्रमित (corona infected)

Mother and son who reached the district hospital for treatment turned out to be corona infected अल्मोड़ा, 02 मई 2022- अल्मोड़ा में ‌कोरोना फिर दस्तक…

Corona

Mother and son who reached the district hospital for treatment turned out to be corona infected

अल्मोड़ा, 02 मई 2022- अल्मोड़ा में ‌कोरोना फिर दस्तक दे दी है। प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर के पास एहतियातन कोरोना जांच जारी है। सोमवार को भी यहां दोपहर तक 6 से अधिक मरीजों की रैपिड टेस्ट से कोरोना जांच की गई। (corona infected)

जिसमें अस्पताल में उपचार को पहुंचे मां बेटे में संक्रमण (corona infected)की पुष्टि की गई। संक्रमित मरीजों को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।