मॉर्निग वॉक ग्रुप ने लोगों से की अपील
पिथौरागढ़,16 अगस्त 2020— पिथौरागढ़ नगर के चंडाक क्षेत्र को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए मॉर्निग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर स्लोगन बोर्ड लगाए। इनके माध्यम से क्षेत्र को साफ रखने और कूड़ा कूडे़दान में डालने की अपील की गई है।
see it also
Career-भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक (GDS result) पदों का रिजल्ट जारी
पिथौरागढ़ नगर के प्रमुख पर्यटन स्थल चंडाक ट्रैकिंग रूट पर कुछ लोग देर शाम और रात में नशा करने के बाद कूड़ा और गंदगी कर रहे हैं, जबकि इस क्षेत्र में रोज सुबह-शाम सैकड़ों लोग सैर पर जाते है।
क्षेत्र को साफ रखने के लिए सैर पर जाने वाले लोग और कई संगठन अभियान चला चुके हैं। रविवार को मॉर्निग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने नगर पालिका के सहयोग से इस मार्ग पर स्लोगन बोर्ड लगाए। ग्रुप के सदस्यों के निजी खर्चो से बनाए गए बोर्डों पर घूमने-फिरने के दौरान सफाई रखने और कूड़ा कूड़ेदान में डालने के अपील की गई है। इस मुहिम में डाॅ. जेसी गड़कोटी, डाॅ. एलएस बोरा, डाॅ. प्रदीप जोशी, भाजपा नेता भूपेश पंत, सभासद किशन खड़ायत, राजेंद्र चिलकोटी, नवल रावल, राजेश पंगरिया, विक्रम सिंह पोखरियाल, विनोद कुमार सोनी, बिमल, बासू आदि शामिल थे।
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
must see it