रामनगर में छिटपुट झड़पो के बीच 67 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

रामनगर । विकास खण्ड रामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण छिटपुट झड़पो के बीच पूरा हो गया। ‘गांव की सरकार’ चुनने के लिये…

ramnagar me chhitput jhadpo ke beech shantipurn raha matdan

रामनगर । विकास खण्ड रामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण छिटपुट झड़पो के बीच पूरा हो गया। ‘गांव की सरकार’ चुनने के लिये मतदाताओं में खासा जोश उत्साह देखा गया। सुबह से विभिन्न मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारे देखने को मिली। पंचायत चुनाव के विभिन्न पदो पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियो का सभी मतदान केन्द्रो पर जमावड़ा लगा रहा, जहां पर वह मतदान के लिये आने वाले मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते दिखाई दिये।

विकास खण्ड में एक-दो स्थानो पर छिटपुट झड़पो को छोड़कर मतदान आमतौर पर शान्तिपूर्ण व सामान्य रहा। विकास खण्ड के 124 पदो के लिये 473 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 212 महिलायें शामिल है। प्रधान के पद पर 53 मे से 52 पर चुनाव हो रहा है जबकि एक सीट पर निर्विरोध प्रधान चुना गया है। ग्राम प्रधान के कुल 52 पदों के लिये 227, क्षेत्र पचांयत सदस्य के 33 पदो के लिये 89 व ग्राम पंचायत सदस्य के 39 पदो के लिये 157 दावेदार मैदान में है। शनिवार की सुबह पंचायत चुनाव के लिये मतदान आठ बजे आरम्भ हुआ। धीरे-धीरे सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान के लिये मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। उत्साहित मतदाताओं नें 54 मतदान केन्द्रो के 114 बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये अपने प्रतिनिधियो के चुनाव के लिये मतदान किया। मतदान के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबंद बनाये रखने के लिये प्रशासन की ओर से 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व चार जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। समाचार भेजे जाने तक विकास खण्ड में 67.15 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके साथ ही कई मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं की लाईन मतदान के लिये लगी थी जहां पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी था। मतदान के लिये एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ रामनगर पंकज गैराला, कोतवाल रवि कुमार सैनी, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान शांति व्यवस्था स्थिति पर नजर बनाये हुये है।

डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा


रामनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के साथ विकास खण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदानकर्मियों को मतदान के संबंध में आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदानकार्मियों से मतदाताओं की पहचान, उनकी समस्याओं तथा सुव्यवस्थित मतदान सम्पन्न कराने के बारे में जानकारी ली। दोनो अधिकारियो ने रामनगर में मण्डी समिति परिसर स्थित मतदान केन्द्र तथा राजकीय इण्टर काॅलेज में बनाए गए मतदान केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान मतदाताओं व मतदान अभिकर्ताओं से मतदान कार्मिकों की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार की जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्हील चेयर, आधारभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी हरगिरी, तहसीलदार पूनम पन्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।