नई दिल्ली, 01 मई 2021- कोरोना (COVID-19) संक्रमण की दूसरी लहर का कहर इस कदर बढ़ गया है कि अब देश में एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच चुका है। वही, बीते 24 घंटे में साढ़े 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ा दी है।
स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में COVID-19 के 4,01,993 नए मामले सामने आए है। जबकि 3,523 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। चिंताजनक बात यह है कि केवल 10 दिन के भीतर कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 3 लाख से 4 लाख पहुंच गया है।
नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई हैं वहीं, नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और इसे मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।
16 जनवरी को शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ।