नई दिल्ली, 02 जून 2021- पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के दैनिक मामलों में गिरावट आ रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला अब भी जारी है। बीते 24 घंटे में देश में 3200 से अधिक लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है। जबकि 1.32 लाख नये मामले दर्ज किए गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार 788 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 3,207 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। हालांकि, राहत की बात ये भी रही कि इस दौरान देश भर में कोरोना से 2.31 लाख से अधिक लोग ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़े…
अब आईसीएसई (ICSE) बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द
नये मामले सामने आने के बाद देश में अब 2,83,07,832 Corona virus के मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 3,35,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े…
Bageshwar- शहीद हवलदार जगत सिंह पपोला का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पिछले 24 घंटों में देश भर में 2,31,456 लोग उबरे हैं। इसको मिलाकर देश भर में अब तक 2,61,79,085 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,01,875 एक्टिव केस कम हुए हैं। देश में फिलहाल 17,93,645 सक्रिय मामले हैं।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos