दाना साइक्लोन के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया गया रद्द, कोलकाता एयरपोर्ट भी 15 घंटे के लिए रहेगा बंद

भारत में 24, 25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। तूफान से पहले देश के कई हिस्से में…

More than 200 trains have been cancelled due to Dana cyclone, Kolkata airport will also remain closed for 15 hours

भारत में 24, 25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। तूफान से पहले देश के कई हिस्से में रेल सेवाएं भी बाधित रहने वाली है। ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 घंटे के लिए सभी फ्लाइट्स को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच Cyclone Dana के तट से टकराने की आशंका है। इस तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी पड़ेगा मौसम विभाग में तटीय इलाकों को खासकर कोलकाता आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है।

चक्रवात के दौरान हवा की अधिकतम स्पीड करीब 120 किलोमीटर तक हो सकती है।आईएमडी ने अपडेट देते हुए बताया है कि यह चक्रवात 13 किलोमीटर प्रति घंटे से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है यह पारादीप से लगभग 490 किलोमीटर दक्षिण पूर्व धामरा से 520 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है।

चक्रवात के कारण तेज हवाएं और तेज बारिश होने की संभावना है इसलिए सभी फ्लाइट्स और ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हो जाएगा। रेल मंत्री ने 23 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई जिसमें रेल सेवाओं पर चक्रवात दान के प्रभाव को कम करने के लिए तैयारी के बारे में बताया गया।

चक्रवात दाना को देखते हुए दो प्रमुख एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इंडिगो ने अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में यात्रियों को कोलकाता और भुवनेश्वर से आने वाली उड़ानों में व्यवधान के बारे में चेतावनी दी गई है। एयरलाइन का कहना है की वेबसाइट की मदद से फ्लाइट की स्थिति के बारे में अपडेट लेते रहें और टिकट कैंसिल होने की स्थिति में रिफंड वैकल्पिक बुकिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

रेल सेवाएं प्रभावित:

  • एहतियाती कदम उठाते हुए पूर्वी रेलवे ने चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के आने से पहले 24 अक्टूबर रात 8 बजे से 25अक्टूबर सुबह 10 बजे तक सियालदह डिवीजन में 190 लोकल ट्रेनों का ऑपरेशन निलंबित कर दिया है।
  • उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों के तटीय क्षेत्रों के पास स्थित हसनाबाद और नामखाना स्टेशन से अंतिम ट्रेन 24 अक्टूबर को शाम 7 बजे सियालदह के लिए रवाना होंगी।
  • मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वो सामान्य सेवाएं बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय लागू कर रहे हैं।
  • एक अधिकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं।
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ओडिशा से चलने वाली या ओडिशा से होकर गुजरने वालीं 198 ट्रेनों को रद्द करने की सूचना दी है।

विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस और पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी 25 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।