मूटकोर्ट प्रतियोगिता में तबस्सुम रही प्रथम, विधि संकाय में हर्ष का माहौल

अल्मोड़ा :- वासुदेव काँलेज आँफ लाँ हल्द्वानी में आयोजित अंतरमहाविद्यालीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की विधि स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा तबस्सुम…

Life Certificate

अल्मोड़ा :- वासुदेव काँलेज आँफ लाँ हल्द्वानी में आयोजित अंतरमहाविद्यालीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की विधि स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा तबस्सुम को सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर का पुरस्कार प्राप्त हुआ, इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा से ज्योति भट्ट, लुबीना पारुल ने भी भाग लिया था | छात्रा तबस्सुम व टीम की इस उपलब्धि पर विधि संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. डीके भट्ट, विभागाध्यक्ष प्रो. एके पंत सहित सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने हर्ष जताया है |