गैरसैंण में 21 से 23 अगस्त तक होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर…

Monsoon session of Uttarakhand Assembly will be held in Gairsain from 21st to 23rd August.

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा, और विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को सत्र की जानकारी दे दी है।


विधानसभा सचिवालय को अब तक पक्ष और विपक्ष के विधायकों से 480 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। इन प्रश्नों के उत्तर विभिन्न विभागों के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं। सचिवालय ने मानसून सत्र की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, और अधिकारी,कर्मचारी भराड़ीसैंण विधानसभा में व्यवस्थाओं में जुट गए हैं।


तीन दिवसीय इस सत्र के दौरान प्रदेश सरकार विभिन्न अध्यादेश सदन के पटल पर रखेगी। सभी विधायकों के प्रश्नों के उत्तर तैयार करने के लिए विभिन्न विभागों की टीम तेजी से काम कर रही है, ताकि सभी प्रश्नों का सटीक जवाब दिया जा सके।