अल्मोड़ा— निर्मल गंगा निर्मल कुंभ 2021 व एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण संदेश को लेकर सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से एक फरवरी यानी कल शनिवार को सचिवालय देहरादून से हर की पैड़ी हरिद्वार तक अखंड रिले मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा.
यह दौड़ विभिन्न चक्रों में सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हो जाएगी. महिला व पुरुष वर्ग की दौड़ अलग अलग होगी. इसके बाद सभी धावक हरिद्वार में गंगा सफाई का कार्य भी करेंगे. कार्यक्रम संगठन की ओर से निजि व्यय पर आयोजित किया जाएगा. यहां देखिए पूरा कार्यक्रम