अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में कटखने बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, पोखरखाली के पास बंदरों के झुंड ने एक महिला गंगा कार्की पर हमला कर दिया खुद को बंदरों से बचाने के चक्कर में महिला मार्ग से नीचे गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गई, आनन फानन में उन्हों जिला अस्पताल लाया गया जहां उनके पांव में दर्जनों टांके आए हैं |इससे पूर्व भी एक युवती बंदरों से खुद को बचाने के प्रयास में छत से गिर कर घायल हो गई थी | बंदरों के आंतक से नगर के लोग दहशत में हैं |
बंदरों के झुंड से घिरी महिला खुद को बचाने के चक्कर में गिरी, घायल
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में कटखने बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, पोखरखाली के पास बंदरों के झुंड ने एक महिला गंगा…