अब अल्मोड़ा में किशोरी पर झपटा बंदरों का झुंड, खुद को बचाने के प्रयास में छत पर गिरी बालिका

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा नगर में बंदरों का आतंक अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है |रविवार को नगर के एक मोहल्ले में छत…

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा नगर में बंदरों का आतंक अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगा है |रविवार को नगर के एक मोहल्ले में छत पर कपड़े सुखाने गई एक किशोरी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में किशोरी चोटिल हो गई और उसने बड़ी मुश्किल से वहां से भागकर जैसे तैसे बंदरों से अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार तल्ला जोशी खोला में एक किशोरी रविवार को अपनी छत पर कपड़े सुखाने गई थी। अचानक तभी बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया |खुद को बचाने के लिए वह छत पर गिर गई और बड़ी मुश्किल से भागकर बंदरों से अपनी जान बचाई। हमले में किशोरी को हल्की फुल्की चोटें भी आ गई।