Almora Breaking – एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति की फेक आईडी से मांगे जा रहे पैसे

अल्मोड़ा , 26 दिसंबर 2021 सोशल मीडिया से आजकल हर कोई जुड़ा हुआ है और अपने दोस्तों परिचितों से जुड़ने के लिये लोग सोशल मीडिया…

breaking - news-1

अल्मोड़ा , 26 दिसंबर 2021

सोशल मीडिया से आजकल हर कोई जुड़ा हुआ है और अपने दोस्तों परिचितों से जुड़ने के लिये लोग सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म का सहारा लेते है। लेकिन कुछ लोगों ने इसे ठगी का धंधा बना दिया है और आईडी हैक कर या फिर दूसरी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा जाना जाएगा शहीद चंदन सिंह भंडारी के नाम से,लोगों ने मिष्ठान्न वितरित कर जताई खुशी


अल्मोड़ा में ही एक ऐसा मामला सामने आया है। किसी ठग ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 एनएस भंडारी की ही फेक आईडी बना डाली और अब वह ठग लोगों से धनराशि की मांग कर रहा है।


उत्तरा न्यूज से बातचीत में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एनएस भंडारी ने बताया कि किसी ने उनके नाम से एक फेक आईडी बना दी है। उनके संज्ञान में आया है कि यह ठग उनके नाम से लोगों से धनराशि मांग रहा है। उन्होनें इस बाबत पुलिस में शिकायत करने की बात कही है।

अल्मोड़ा की हेमा देवी ने जीता एलईडी टीवी


यदि आपके पास भी इस आईडी से फेंड रिक्वेस्ट आये तो आप भी सावधान हो जाए। योगेश दानू नाम के फेसबुक यूजर ने फेसबुक में लिखा है कि “माननीय कुलपति महोदय प्रो. नरेन्द्र भंडारी जी सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा आपके नाम से फर्जी आईडी से पैसों की मांग हो रही है। इसमें उस व्यक्ति का नम्बर भी है। 8876273137 Phone pay Google pay इस नम्बर मैं पैसे डालने की मांग की जा रही है और मेरे पास आपके व्यक्तिगत नम्बर पर सम्पर्क भी किया गया पर कोई उत्तर नहीं मिला।

महोदय यदि कोई मेरे लायक सहायता हो तो मेरे व्यक्तिगत नम्बर पे सम्पर्क करें गुरु जी प्रणाम “ प्रो0 एनएस भंडारी ने लोगों से अपील की है यदि आपके पास भी इस आईडी से कोई मैसेज आये तो गौर ना करे और उन्हे सूचना दे।

2 2
1 3