भतरोजखान से प्रमोद् पन्त
भतरोजखान। भतरोजखान के पास एक वाहन दुर्घटना की सूचना है। चालक को मामूली चोट है। जानकारी के मुताबिक भतरोजखान भिकियासैंण मोटर मार्ग पर मोहनरी के पास एक ल्टो कार संख्या यूके 01 टी ए 2997 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार का चला रहा चालक जगदीश चंद्र उर्फ गुडडू पुत्र भुवन पंत निवासी ग्राम सिरमोली राजस्व क्षेत्र तहसील भिकियासैंण को मामूली चोट आयी है। वाहन में अन्य कोई सवारी नहीं थी।