मोदी 3.0 कैबिनेट का बड़ा फैसला, गरीबों के लिए बनाए जाएंगे और 3 करोड़ घर

शपथ ग्रहण के अगले ही दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोग‍ियों के साथ बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले ल‍िए। सबसे…

n61625355617180292528685518e43e8cc686380a36f066c9d76dead5de315e841ed8c5dab0c739269b7884

शपथ ग्रहण के अगले ही दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोग‍ियों के साथ बैठक की। इस दौरान कई अहम फैसले ल‍िए। सबसे बड़ा फैसला गरीबों के ल‍िए लिया गया है।कैबिनेट ने गांवों और शहरों में रहने वाले गरीबों के ल‍िए 3 करोड़ घर बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी है।

सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 3 करोड़ ग्रामीण और शहरी घरों के निर्माण के लिए सहायता प्रदान करेगी। इन घरों में शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन भी साथ-साथ मिलेगा।पीएम मोदी के नेतृत्‍व में सरकार ने पिछले 10 साल में गरीबों के ल‍िए 4.21 करोड़ घर बनाए हैं।