mobile services by nitin communication almora
अनेक नये ऑफर्स के साथ ही नया मोबाइल (mobile) लेने पर कम दाम और ग्लास, कवर, हेडफोन मुफ्त
आज के आनलाईन युग में मोबाइल आम जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। इस कोरोना लाकडाउन के बीच अगर आप अपनी पसंद का नया मोबाइल फ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं तथा बेहतर सुविधा पाना चाहते हैं तो नितिन कम्युनिकेशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अल्मोड़ा कारखाना बाजार स्थित नितिन कम्युनिकेशन की ओर से बताया गया है कि उनके प्रतिष्ठान में सभी शीर्ष मोबाइल ब्रांड (रेडमी, रियलमी, ओपो, वीगो, सैमसंग, नोकिया, मोटरोला, वनप्लस, एप्पल, आईटेल आदि) के मोबाइल कम दाम पर उपलब्ध है। प्रतिष्ठान के मालिक नितिन बताते हैं कि उनका प्रयास है कि इस कोरोना संक्रमण के दौरान जनता को बेहतर सुविधा दे सकें।
नितिन बताते हैं कि उनका प्रतिष्ठान वर्ष 1972 से स्थापित है तथा सालों से वह मोबाइल के कारोबार से जुड़े हैं। उनके प्रतिष्ठान में 900 रूपये से 50 हजार तक के फोन उपलब्ध हैं। नए ग्राहकों के लिए कई आकर्षक आँफर हैं। बताया कि जल्द ही नितिन कम्यूनिकेशन उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप फाइनेंस सुविधा और प्रोडेक्ट्स की होम डिलीवरी भी शुरू करेगा।
आप घर बैठे भी नितिन कम्यूनिकेशन से मोबाइल नंबर- 8475991640, 7830657996 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।