यहां केंद्रीय कारागार में फिर मिले मोबाइल फोन

सितारगंज। केंद्रीय कारागार सितारगंज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के अनुसार जेल के गार्डन में साफ सफाई के दौरान 11…

News

सितारगंज। केंद्रीय कारागार सितारगंज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के अनुसार जेल के गार्डन में साफ सफाई के दौरान 11 मोबाइल फोन मिले हैं जिनमें से तीन एंड्रायड फोन हैं जबकि आठ कीपैड मोबाइल हैं। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही जेल से मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।

जेल प्रशासन ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जांच में साफ होगा कि जेल के कैदी किसी बड़े अपराधी के संपर्क में तो नहीं हैं।