मोबाइल फोन ने छीन ली पूरे परिवार की जिंदगी,फोन चार्जिंग के दौरान हुआ बड़ा धमाका

मोबाइल की वजह से घर में ऐसी भयानक स्थिति पैदा हुई कि चार लोग जलकर राख हो गए। पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन…

Mobile phone took away the life of the whole family, a big explosion happened while the phone was charging

मोबाइल की वजह से घर में ऐसी भयानक स्थिति पैदा हुई कि चार लोग जलकर राख हो गए। पड़ोसियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं कर पाए। वही सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने तक भी देर हो चुकी। मामला स्पेन का है।

जहां पर मोबाइल फोन की वजह से घर में आग लगने के बाद 47 साल जोस एंटोनियो रेंडन, 56 साल की उनकी पत्नी एंटोनिया हिडाल्गो और उनके दो बेटे 20 साल के जोस एंटोनियो और 16 साल के एड्रियन की मौत हो गई। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सुरक्षा के लिए लगाये गए दरवाजे और रेलिंग की वजह से कोई कुछ नहीं कर पाया।

वही घटना को लेकर आस पास के लोगों ने बताया कि जब घर में धुआं भर गया, तब शायद परिवार के लोगों ने चीखना शुरू किया लेकिन कोई भी मदद नहीं कर पाया। पुलिस ने पुष्टि की है कि आग सोफे के नीचे चार्ज हो रहे फोन से लगी। बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8 बजे के आस पास ये घटना हुई। माना जा रहा है कि पीड़ित सो ही रहे थे कि आग लग गई। घर में सुरक्षा के लिए लोहे की जाली और दरवाजे लगे थे, जिसके कारण कोई भी बाहरी इंसान घर में दाखिल नहीं हो सकता। फलों का व्यापार करने वाले जोस एंटोनियो का शव घर की ऊपरी मंजिल पर मिला, जबकि उनकी पत्नी और उनके बच्चे नीचे की मंजिल पर थे। फायर ब्रिगेड की टीम किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुई।