सर्विलांस सैल चम्पावत पुलिस द्वारा बरामद कराया गया मोबाइल फोन

अमित जोशी चम्पावत। सागर राणा निवासी गोरलचौड़ रोड चम्पावत का मोबाइल फोन M.I SA थाना चम्पावत क्षेत्र से दिनांक 04.04.2019 को गुम हो गया था…

IMG 20190510 WA0010

अमित जोशी चम्पावत। सागर राणा निवासी गोरलचौड़ रोड चम्पावत का मोबाइल फोन M.I SA थाना चम्पावत क्षेत्र से दिनांक 04.04.2019 को गुम हो गया था जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली चम्पावत मे दर्ज करायी। जनपद मे स्थापित सर्विलांस सैल एवं चम्पावत पुलिस द्वारा मोबाईल को चम्पावत क्षेत्र से बरामद कर आज दिनांक 10/04/2019 को मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया । मोबाइल फोन बरामद करने पर मोबाइल स्वामी द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।