राहत: सहकारी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराएगा मोबाइल एटीएम(Mobile atm), कल से होगी शुरुआत

Mobile atm

Mobile atm

अल्मोड़ा:15 अप्रैल— लॉक डाउन की अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी की परेशानी दूर करने के लिए सहकारिता बैंक ने भी मोबाईल एटीएम(Mobile atm) से सेवा देना का निर्णय लिया है।

कल यानी 16 अप्रैल से अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक अपने स्तर से मोबाइल एटीएम को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना करेगा। बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने बताया कि लॉक डाउन के चलते लोगों को बैंक शाखाओं तक आने में दिक्कत हो रही है।

शहर क्षेत्र में तो लोग बैंकों तक पहुंच जाते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को एटीएम सुविधा हासिल करने में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए बैंक ने यह निर्णय लिया है। ताकि लोगों को धनराशि निकालने में कोई दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में इस सुविधा का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाए। कहा कि यह मोबाइल एटीएम 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे रवाना होगी। उन्होंने कहा कि एटीएम से हर एटीएम से धनराशि आहरण की सुविधा ली जा सकती है।