\
अल्मोड़ा 16 अप्रैल(हि.स.) – लॉक डाउन के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी की कमी ना हो इसके लिए जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा ने आज से एटीएम वैन(mobile atm) की शुरुआत कर दी है। अल्मोड़ा मुख्यालय से आज लमगडा के गांवों के लिए रवाना की गयी जो रोज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को सुविधा देगी।
इस काम में एक वैन गांव गांव में घूमेगी और पीओएस मशीन के माध्यम से भी नकदी आहरण का कार्य किया जाएगा। अध्यक्ष ललित लटवाल ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वैन लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी का संकट ना हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस मौक पर अध्यक्ष महोदय ललित लटवाल,सचिव महाप्रबंधक नरेश चन्द्र
अनुभाग अधिकारी श्वेता उपाध्याय (अनुभाग अधिकारी),शाखा प्रबंधक पूरन भाकुनी,सुरेश बोरा, सेनु सिंह, विक्रम बिष्ट, कार्तिक गैड़ा,संजय गुप्ता, धीरज बिष्ट, आदित्य जोशी आदि मौजूद थे।