पिथौरागढ़। सफाई कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं दिए जाने को लेकर विधायक मयूख महर बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ पिथौरागढ़ नगरपालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे जिससे वहां हड़कंप सा मच गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन भी किया। विधायक महर ने इस मुद्दे को लेकर बीते शनिवार को ही पालिका में धरने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद कुछ कर्मचारियों के करीब 40 प्रतिशत बकाया वेतन का भुगतान किया गया।
बुधवार को प्रदर्शन के दौरान विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नगरपालिका की मनमानी पर रोक नहीं लगी और कर्मचारियों के बकाया वेतन के मसले फिर से सामने आए तो वह आंदोलन करने को फिर से बाध्य होंगे।
विधायक महर ने प्रदर्शन के दौरान नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पालिका सफाई कर्मी मंजू देवी, आदित्य कुमार और कमलेश देवी आदि को पिछले करीब दो – तीन साल से वेतन नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद उन्होंने पालिकाध्यक्ष, ईओ और जिलाधिकारी तक से बात की, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं किया गया। करीब डेढ़ माह पूर्व उन्होंने इस मसले पर पालिकाध्यक्ष और ईओ से फिर वार्ता करी, जिस पर उन्होंने अगले दिन शाम तक बकाया वेतन भुगतान कर देने की बात कही, परंतु वह शाम, आज तक नहीं आई।
विधायक ने कहा कि मजबूर होकर उन्हें आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ा। उन्होंने वेतन भुगतान जल्द करने और नगरपालिका में बड़े पैमाने पर किये जा रहे फर्जीवाड़े पर अंकुश न लगने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान विधायक महर पालिका बोर्ड बैठक में भी शामिल हुए और उन्होंने इन सभी मसलों पर सभासदों से भी चर्चा की। इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, निशीत उप्रेती, आशीष हावर्ड, अभिषेक बोहरा समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।