यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो कहां का है यह पूरी तरह साफ नहीं है साथ ही यह भी नहीं कहा जा सकता है वीडियो पूरा है या एडिट किया गया है|
वायरल वीडियो में युवक उनसे कह रहा है कि आपने मंच से घोषणा की थी,इसके बाद विधायक उसके ऊपर बरस गए.. और उसे डांटते नजर आ रहे है, वीडियो में मौजूद दूसरे युवक को छात्रमहासंघ के अध्यक्ष धनंजय बेलवाल बताए जा रहे हैं| बताया जा रहा कि वीडियो रानीखेत महाविद्यालय का है एक कार्यक्रम के तहत विधायक करन महरा वहां आमंत्रित थे,इस बीच किसी बात पर विधायक नाराज हो गए यह वीडियो ही वायरल हो रहा है|
उत्तरा न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन जिस तेजी से यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसके बाद जरूरी है कि इस पऱ खबर बने…|