बेरीनाग- विधायक मीना गंगोला पहुची पप्पू कार्की के गांव, चैक सौंपा

बेरीनाग ।  गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने सड़क दुर्घटना में मृत दिवंगत लोक गायक पप्पू कार्की के गांव सेलावन (पांखू) जाकर उनके परिजनों से मुलाकात…

बेरीनाग ।  गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने सड़क दुर्घटना में मृत दिवंगत लोक गायक पप्पू कार्की के गांव सेलावन (पांखू) जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने दिवंगत के परिवार से सांत्वना व्यक्त की और उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्रदान की गई  5 लाख की धनराशि का चैक प्रदान  किया।

विधायक ने भविष्य में भी सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद देने  का आश्वासन दिया इस मौके पर जिला योजना समिति के सदस्य गोकुल गंगोला,एस डी एम बेरीनाग सोहन सिंह सैनी,बीजेपी मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,कृपाल रौतेला, सतीश जोशी,इन्द्र सिंह धानिक,विजय कार्की,दिनेश आर्या, उमेश डसीला,मंजू बाफिला, पुलिस एवं तहसील प्रशासन तथा विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।