अल्मोड़ा विधानसभा की दस विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने को सीएम धामी से मिले विधायक मनोज तिवारी

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की दस महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को जल्द स्वीकृति देने की…

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की दस महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को जल्द स्वीकृति देने की मांग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपते हुए इन योजनाओं की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर तेजी से निर्णय लेने का अनुरोध किया।

विधायक तिवारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि विधानसभा अल्मोड़ा में जन आवश्यकताओं को पूरा करने और समस्याओं का समाधान करने के लिए उन्होंने पहले ही सरकार को विकास योजनाओं का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, अभी तक इन योजनाओं को प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने की अपील की, जिससे जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

ये हैं प्रमुख विकास योजनाएं:

  1. सरयू शेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग पेयजल योजना – भविष्य में जल संकट से निपटने के लिए इस योजना की स्वीकृति जरूरी है।
  2. इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना – युवाओं को तकनीकी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए अल्मोड़ा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाए।
  3. हार्ट केयर यूनिट की स्थापना – पर्वतीय क्षेत्र में हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त हार्ट केयर यूनिट स्थापित करने की मांग।
  4. पारंपरिक पर्वतीय शैली से युक्त बाजार मार्ग का निर्माण – अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार में पहाड़ी संस्कृति को दर्शाते हुए पारंपरिक पत्थरों (पटाल) से मार्ग तैयार किया जाए।
  5. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपवे परियोजना – शक्तिपीठ मां स्याही देवी, मां कसारदेवी और मां बानड़ी देवी मंदिर को अल्मोड़ा नगर से जोड़ने के लिए रोपवे परियोजना की स्वीकृति।
  6. स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना – बच्चों और युवाओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की मांग।
  7. पॉलिटेक्निक भवन का नवनिर्माण – बाड़ेछीना (विकासखंड भैंसियाछाना) में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का नवनिर्माण एवं छात्रों के लिए दो नए व्यावसायिक ट्रेडों की स्वीकृति।
  8. अल्मोड़ा नगर में सड़कों की मरम्मत एवं नाली निर्माण – आंतरिक और बाहरी मोटर मार्गों पर नाली निर्माण और हॉटमिक्स डामरीकरण की मांग।
  9. हाई स्कूल ढौरा का उच्चीकरण – विकासखंड लमगड़ा में हाई स्कूल को इंटर कॉलेज में अपग्रेड करने की मांग।
  10. मिनी स्टेडियम की स्थापना – विकासखंड हवालबाग के समीप एक मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति।

मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया

विधायक तिवारी ने मुख्यमंत्री धामी को बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक भवन के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही, सरयू शेराघाट पंपिंग योजना को सरकार द्वारा घोषणा में शामिल करने पर भी आभार व्यक्त किया और मांग की कि जल्द से जल्द इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी जाए, ताकि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जा सके।

Leave a Reply