विधायक मनोज तिवारी ने निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण, समय पर काम पूरा करने के निर्देश
MLA Manoj Tiwari inspected the parking lots under construction, instructions to complete the work on time
अल्मोड़ा , 08 नवंबर 2023- अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने नगर में रानीखेत सी.एन.डी.एस. विभाग द्वारा बनाए जा रहे वाहन पार्किंग स्थलों के निरीक्षण किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान विभाग दे तथा सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाय, ताकि जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सके।
विधायक तिवारी ने जीआईसी अल्मोड़ा के निकट पार्किंग, के.एम.ओ.यू. लि0 माल रोड के पास पार्किंग स्थल तथा जीजीआईसी अल्मोड़ा के निकट, शैः भैरव मन्दिर के निकट पार्किंग स्थलों तथा विश्वनाथ शमशान घाट के निर्माणाधीन शवदाहगृह का स्थलीय निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों से प्रगति एवं गुणवत्ता को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जी.आई.सी. एवं शैः भैरव मन्दिर के निकट निर्माणाधीन पार्किंग में रोड लेबल के फ्लोर में कार पार्किंग सुनिश्चित करने हेतु विभाग को निर्देश दिये एवं भैरव मन्दिर वाली पर्किंग के फ्लोरों में रूक रहे पानी की निकासी एवं रैम्पों के स्लोब को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। निरीक्षण में विधायक तिवारी जी के साथ नगरपालिका परिषद् अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र चन्द्र जोशी विभगीय अधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर सी.एन.डी.एस. हरीश आर्य तथा कनिष्ठ अभियन्ता सुनील कबडवाल, वरिष्ठ अभियन्ता प्रीतम सिंह, नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष ताकुला विक्रम सिंह बिष्ट, जिला महासचिव सुनील कर्नाटक, सभासद हेम चन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।