क्षेत्र की समस्या को लेकर धरने में बैठे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी, अधिका​रियों ने नहीं छोड़ी कुर्सी

लोनिवि चीफ के यमुनानगर कार्यालय कक्ष में धरने पर बैठे विधायक यहां देखें विधायक के धरने का वीडियो डेस्क। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी बुधवार…

negi

लोनिवि चीफ के यमुनानगर कार्यालय कक्ष में धरने पर बैठे विधायक

यहां देखें विधायक के धरने का वीडियो

डेस्क। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी बुधवार को देहरादून में पीडब्लूडी चीफ के कक्ष में धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना था कि तीन बार सीएम को पत्र लिखने की बावजूद उनके क्षेत्र में पुल नहीं बनाया जा रहा है। धरने के दौरान विधायक अधिकारी से कार्यवाही को लिख कर देने की मांग करते रहे। इस पूरे मामले में दिलचस्प बात यह है कि अपनी ही सरकार में जहां विधायक को धरने में बैठने को बाध्य होना पड़ा वहीं विधायक के कक्ष में धरने पर बैठने के बावजूद अधिकारियों ने उठने तक की जहमत नहीं उठाई। विधायक जमीन पर बैठे रहे अधिकारी अपना काम करते रहे। बाद में विधायक महेश नेगी ने कहा कि इस मामले पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत से भी पूर्व में वह वार्ता कर चुके हैं खुद मुख्यमंत्री ने इस कार्य को जल्द करने को कहा था। लेकिन अधिकारियों ने आदेश की भी अवहेलना की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों की जो भी मंशा रही हो लेकिन एक ईमानदार मुख्यमंत्री के विकासकार्यों को प्रभावित करने की कोशिश की गई है। यह पुल भुजान रिची बिलेख मोटर मार्ग में कुजगढ नदी में बनना था।

negi

इसे भी पढें

http://uttranews.com/2019/02/09/bjp-lok-shaba-sammelan-almora-news-trishakti-sammelan/