अल्मोड़ा— धौलादेवी और भैसियाछाना ब्लॉक के नैनीचौगर्खा में स्कूलों में शिक्षक और बैंक खोले जाने की मांग को लेकर नैनी चौगर्खा विकास समिति का आंदोलन जारी है.
गुरूवार को जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने आंदोलन स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया और ग्रामीणों की मांग को जायज करार दिया.
बताते चले कि ग्रामीण वर्षों से क्षेत्र में बैंक की मांग खोले जाने की मांग की जा रही है.इस दौरान प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारें आई लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. यह भी बताना जरूरी है कि यहां इंटर कॉलेज में 2005 से प्रधानाचार्य नहीं है.
वक्ताओं ने तीन सूत्री मांग को लेकर अपना समर्थन देते हुए नैनी आईटीआई में प्रवक्ता के पद एवं राजकीय इंटर कॉलेज नैनी में विज्ञान संकाय के शिक्षक एवं नैनी में बैंक की स्थापना किए जाने की मांग की.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह बिश्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य शेखर पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य कभड़ी दिनेश चंद्र जोशी, राजेंद्र बिष्ट ,भगवान खनी, हरीश जोशी, नैनी चौगर्खा विकास समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह खनी, सचिव खुशाल सिंह खनी, प्रधान नैलपड़,लक्ष्मण रावत,मोहन रावत,विनोद जोशी सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिलाएं बुजुर्ग एवं राजकीय इंटर कॉलेज नैनी के विद्यार्थी ने एक स्वर में सरकार विरोधी नीतियों का विरोध किया एवं अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखकर सरकार से जल्द मांग पूरी करने की बात कही.