दिल्ली, 31 अक्टूबर 2020- सल्ट विधान सभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना (MLA Jeena) की धर्म पत्नी धर्मा जीना (नेहा) की आकस्मिक निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित
27 अक्टूबर को धर्मा जीना 45 वर्ष का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार दोपहर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुरेंद्र जीना (MLA Jeena) के पूर्वी पटेल नगर दिल्ली आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर विधायक जीना व परिवरजनों को ढाढंस बधाया, तथा ईश्वर से असहनीय दुख सहने की ताकत देने की प्रार्थना की।
बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित
मुख्यमंत्री के साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान, हरवंश कपूर, खजानदास, सुनील उनियाल गामा ने भी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री अल्मोड़ा राधा धौलाखंडी, रानीखेत विधायक प्रतिनिधि महिपाल बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री भिकियासैंण मदन मेहरा, हरीशनाथ, गोबिंद जीना, श्यामसिंह अधिकारी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।