mla Indira hridesh get corona infection
हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। आज नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता डॉ. इंदिरा हृदयेश की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए थे।
आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उन्हें निमोनिया की शिकायत भी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। इसके पहले उनके पुत्र सुमित हृदयेश भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। फिलहाल वो स्वस्थ हो चुके हैं।