देखिए वीडियो- धारचूला के विधायक हरीश धामी(mla harish dhami) ने किससे कहा मेरी जनता को बचालो आप कहेंगे तो नहीं लड़ूंगा 2022 का चुनाव

mla harish dhami)

sddefault 17

Dharchula MLA Harish Dhami to whom, save my public, if you say you will not contest the election of 2022

पिथौरागढ़ 01 अगस्त 2020- भारी बारिश से धारचूला-मुनस्यारी में भीषण तबाही की खबरें आई है.
इन खबरों के बीच धारचूला विधायक हरीश धामी (mla harish dhami)ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भावुक अपील की है.

mla harish dhami

उन्होंने हेली सेवा के माध्यम से जनता को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की अपील की है. बताते चलें कि उफनाई नदी पार करने के दौरान विधायक धामी भी नदी में बहते बहते बचे हैं.
उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से भावुक अपील करते हुए उनके क्षेत्र की जनता को बचा लेने की अपील की है. यह अपील सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.

वीडियो में mla harish dhami कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी अगर आप कहेंगे तो मैं 2022 का चुनाव नहीं लड़ूंगा.मैं अपने पद से इस्तीफा भी देने के लिए तैयार हूं .लेकिन आफत मे फंसे लोगों का रेस्क्यू कराया जाय. मेरी जनता को बचा लीजिए.

Like and subscribe this link

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw