रोड के लिए विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी दफ्तर पर लगाया ताला

पिथौरागढ़। अशोक नगर से बेलतड़ी तक अधूरी एक किलोमीटर रोड के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का विधायक के साथ लोनिवि कार्यालय पर धरना…

IMG 20221103 WA0000

पिथौरागढ़। अशोक नगर से बेलतड़ी तक अधूरी एक किलोमीटर रोड के निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का विधायक के साथ लोनिवि कार्यालय पर धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। क्षेत्रीय विधायक मयूख महर ने समस्या के समाधान को लेकर कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों के साथ लोनिवि कार्यालय पर ताला ठोंक दिया। तय किया गया कि ठोस पहल न होने पर आगामी शरदोत्सव के उद्घाटन के लिए पिथौरागढ़ आ रहे मुख्यालय पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर नैनीसैनी हवाई पट्टी पर नहीं उतरने दिया जाएगा।

जिला मुख्यालय के नजदीक आठगांवसिलिंग क्षेत्र से आगे अशोकनगर और बेलतड़ी का इलाका पड़ता है। अशोक नगर तक तो मोटरमार्ग पहले ही बन चुका है, लेकिन उससे आगे बेलतड़ी तथा भाटी गांव को जोड़ने के लिए करीब एक किलोमीटर हिस्से को मार्ग निर्माण की कवायद शुरू होने के बावजूद छोड़ दिया गया। क्षेत्रवासी करीब 15- 16 साल से इसे पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

मार्ग के इस एक किमी हिस्से की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। विभागीय, शासन प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के स्तर पर तमाम आश्वासनों के बावजूद उदासीनता और अड़चनों के चलते इलाका सड़क से नहीं जुड़ पा रहा है। क्षेत्रवासियों ने करीब 1 वर्ष पूर्व भी 72 दिन तक इस सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

इस बीच बीते 1 नवंबर से क्षेत्रवासियों ने विधायक मयूख महर के साथ लोनिवि कार्यालय पिथौरागढ़ में टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। सड़क निर्माण की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को भी ग्रामीण विधायक के साथ धरने पर डटे रहे। इस दौरान विभागीय स्तर पर कोई पहल न होते देख विधायक महर और क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताते हुए लोनिवि कार्यालय पर तालाबंदी कर दी।

तीसरे दिन धरने पर कै ताराचंद भट्ट, राजेंद्र भट्ट, नीलम भट्ट, धरना संयोजक दया किशन भट्ट, नीतू भट्ट रमेश भट्ट, भुवन पांडे, सरस्वती देवी, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शमशेर महर, पूर्व सैनिक महादेव भट्ट, गोविंद सिंह बिष्ट बैठे। उनके साथ काफी संख्या में क्षेत्रवासी और कांग्रेस जन मौजूद थे।

इस दौरान धरना स्थल पर हुई सभा में तय किया गया कि शुक्रवार को धरनास्थल पर क्षेत्रवासी अपने बच्चों के साथ सरकार और शासन प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन करेंगे। साथ ही एसडीएम पिथौरागढ़ अनुराग आर्या के माध्यम से सरकार को सूचित करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि 10 नवंबर तक सड़क की उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो इसी पिथौरागढ़ शरदोत्सव के लिए आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर यहां नहीं उतरने दिया जाएगा।