पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने और पदोन्नति में लगी रोक हटाने की मांग को लेकर जनरल-ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। इसके चलते सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। कर्मचारियों की मांगों का समर्थन स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने भी करते हुए मुख्यमंत्री (CM) से मामले के समाधान की मांग की है। आंदोलित कार्मिकों ने धारचूला विधायक हरीश धामी को भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है।