एमके क्लासिक ओपन अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 4 स्वर्ण व 1 रजत पदक झटके

अल्मोड़ा। एमके क्लासिक ओपन अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ​रहा। इस चैंपियनशिप में जिले से 10 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया।…

spots 1
spots 1 1

अल्मोड़ा। एमके क्लासिक ओपन अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ​रहा। इस चैंपियनशिप में जिले से 10 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें 4 खिलाड़ियों ने स्वर्ण तथा 1 ने रजत पदक प्राप्त किया।
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में ​आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में 8 देशों के करीब 850 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिल से अवनि​ बिष्ट अंडर—22, प्रतीक बिष्ट अंडर—18, अखिलेश सिंह अंडर—55, नैना बोरा अंडर—40, आरती गैड़ा अंडर—50, प्रियंका पांडे अंडर—36, कनिष्का भंडारी अंडर—54 तथा गुंजन पांडे अंडर—44 ने हिस्सा लिया। क्योरगी प्रतियोगिता में अखिलेश सिंह, अवनि सिंह, प्रतीक बिष्ट तथा ​कनिष्का भंडारी ने स्वर्ण तो आरती गैड़ा ने रजत पदक झटका। टीम कोच में कमल कुमार बिष्ट 4डिग्री ब्लैक ​बैल्ट राष्ट्रीय रैफरी तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी ब्लैक बैल्ट वंदना​ सिंह ने भी प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर राष्ट्रीय ताईक्वांडो के अध्यक्ष पवन सचदेवा, उपाध्यक्ष जीतेंदर सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसायटी अल्मोड़ा के संयोजक गिरीश शर्मा, देवाशीष नेगी, सभासद जगमोहन बिष्ट, मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना भंडारी, कुंदन चम्याल, कुंदन कुमार, योगेश नयाल समेत कई खेलप्रेमियों व अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।