मित्र पुलिस पर आरोप ! बीमार बच्चे को अस्पताल ले जा रहे व्यक्ति को थाने में जबरन रोका

लमगड़ा क्षेत्र की घटना व्यक्ति ने डीएम, एसएसपी व सीएम को भेजा ज्ञापन अल्मोड़ा:- लमगड़ा थाना क्षेत्र निवासी रूपेश पांडे नाम के एक व्यक्ति ने…

लमगड़ा क्षेत्र की घटना

व्यक्ति ने डीएम, एसएसपी व सीएम को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा:- लमगड़ा थाना क्षेत्र निवासी रूपेश पांडे नाम के एक व्यक्ति ने लमगड़ा पुलिस पर उत्पीड़न व अभद्रता का आरोप लगाया है| उसने कहा है कि वह अपने वाहन में अपने 7 वर्षीय बीमार पुत्र को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जा रहा था लेकिन थानाध्यक्ष ने जबरन उसे थाने में रोका और 4 घंटे तक बीमार पुत्र को थाने में ही रहना पड़ा| अल्मोड़ा पहुंचे रूपेश पांडे ने सीएम, डीएम व एसएसपी को ज्ञापन भेजकर उसे न्याय देने की मांग की है साथ ही कहा कि वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया जिसमें उनके 72 हजार रुपये थे और 20 हजार रुपये का बिस्कुट बनाने का कच्चा माल भी है| थाने में अपने 72 हजार रुपये ले जाने की बात कहने पर उनके साथ अभद्रता की गई साथ ही उनके साथ गाली गलौच कर गोली मारने की धमकी भी दी गई| उन्होंने कहा कि 4 घंटे बाद उन्हें छोड़ा गया और वह दूसरे वाहन से रवाना होकर पुत्र का ईलाज करने हल्द्वानी पहुंचे| उन्होंने थाऩाध्यक्ष के व्यवहार की शिकायत करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है| इधर थानाध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि रूपेश के खिलाफ तहरीर आई थी और पुलिस ने नियमों के तहत ही उससे पूछताछ की|