फेमस एक्टर और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव नहीं जीतेगी तो पश्चिम बंगाल में एक भी हिंदू बंगाली नहीं बचेगा और उनका अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा ,”हमें जीतना होगा, और इसका केवल एक कारण है। बांग्लादेश ने जो दिखाया है, उससे हमें सबक लेना चाहिए। अगर हम नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे।
अगर हम नहीं जीतते, तो बीजेपी समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं रहेंगे क्योंकि वे (विपक्ष) तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो हमें खत्म कर देंगे।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने समर्थकों से यह अपील भी की किसी भी व्यक्तिगत विचारधारा या पसंद नापसंद को अलग रखकर बीजेपी उम्मीदवार को जीतने पर ध्यान दें
उन्होंने कहा, “अभी कोई भी दूसरी बात सोचने की जरूरत नहीं है।
पहले हमें चुनाव जीतना है। मुझे यह पसंद नहीं या वह पसंद नहीं, यह बाद में देखेंगे। पहले बीजेपी उम्मीदवार को जिताओ, पार्टी को जिताओ। यह हमारे लिए फायदेमंद होगा।”
आपको बता दे कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हाल के वर्षों में काफी मजबूती हासिल की है। हालांकि तृण मूल कांग्रेस अभी भी राज्य में मजबूत स्थिति बनाए हुए हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के समर्थकों और हिंदू बंगाली समुदाय में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।