Almora- मिशन स्कूल नौगांव का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक के सर्व शिक्षा मिशन स्कूल नौगांव में थीम ‘चहुमुँखी प्रतिभावान विद्यार्थियों का निर्माण’ के तहत रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न…

IMG 20221226 WA0036

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक के सर्व शिक्षा मिशन स्कूल नौगांव में थीम ‘चहुमुँखी प्रतिभावान विद्यार्थियों का निर्माण’ के तहत रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। रविवार को आयोजित समारोह में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, छोलिया नृत्य, कठपुतली नृत्य, झोड़ा, कवाली, संस्कृत श्लोक, योग कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत किए। इन सभी कार्यक्रमों को अतिथिजनों ने खूब सराहा।

इस दौरान विद्यालय परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य, अनुसंधानों को एवं भविष्य की योजनाओं को सभी के साथ साझा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र चम्याल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह में अतिथिजनों के रूप में समूचे क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान भावना नेगी, भीम सिंह , गोपाल राम, घनश्याम राणा , महेंद्र प्रसाद, त्रिलोक सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगेश सनवाल, मोहन जोशी समेत विद्यालय के गुरुजन वृंद ललित मोहन भट्ट, गोकुल भट्ट, अनिल बिष्ट, विक्रम कठायत, बिशन मेहरा, रेवत चौहान इत्यादि उपस्थित थे।