भूख से परेशान परिवारों के पास राशन लेकर पहुंची पुलिस (Police)

पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण के इस समय में जरूरतमंदों की मदद कर मिशन हौसला को सफल बनाते हुए पिथौरागढ़ पुलिस (Police) अनेक सराहनीय कार्य कर रही…

Pithoragarh-police

पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण के इस समय में जरूरतमंदों की मदद कर मिशन हौसला को सफल बनाते हुए पिथौरागढ़ पुलिस (Police) अनेक सराहनीय कार्य कर रही है। इसी क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस (Police) के प्रभारी यातायात
को
जिला मुख्यालय में रोडवेज स्टेशन के पास झोपड़ियों में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि कोरोना कर्फ्यू के बीच उनके पास भोजन की समस्या हो गई है। कोई दुकानदान उधार सामान भी नहीं दे रहा है और बच्चे भूख से रो रहे हैं।

बाजार में घूम रहा था मानसिक रूप से बीमार शख्स , पुलिस (police) ने आगे आकर किया ये नेक काम

इस पर प्रभारी यातायात प्रताप सिंह नेगी तथा उप निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता ने इन व्यक्तियों का हालचाल लिया। वहां तीन परिवार इलिया पुत्र कृपाल गहलोत, विकास पुत्र कृपाल गहलोत और राजकुमार पुत्र स्व. शंकर लाल मूल निवासी मेरठ उप्र के पास खाने की व्यवस्था नहीं थी। इस सम्बन्ध मे फोन से एसपी सुखबीर सिंह को सूचना दी, जिस पर SP पिथौरागढ़ ने खुद ही तुरन्त इन व्यक्तियों के पास जाकर राशन तथा जरूरत की अन्य सामग्री उपलब्ध करायी। साथ ही आश्वासन दिया कि जनपद पुलिस हर सम्भव जरूरतमन्दों की मदद को तैयार है।

अच्छी खबर- कोरोना महामारी के दौरान आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अनिवार्यता नहीं

उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी के कारण आपकी स्थिति ठीक नहीं है, जब स्थिति ठीक हो जायेगी तो अन्य गरीब जरुरतमंद की मदद करें। जनपद पुलिस के मुखिया की ओर से किए गए इस कार्य से पुलिस परिवार में मिशन हौसला को लेकर काफी उत्साह है। लोग मिशन हौसला के तहत सहायता के लिए 112 या 9411112702 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों के लिए जारी की नई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)