लापता नाबालिग बालिका और युवक को किया बरामद : युवक के खिलाफ पॉक्सों एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुकदमा — भेजा गया जेल

टनकपुर सहयोगी टनकपुर । गायब चल रही नाबालिग बालिका को पुलिस ने एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। यह नाबालिग बालिका पिछले तीन…

टनकपुर सहयोगी

टनकपुर गायब चल रही नाबालिग बालिका को पुलिस ने एक युवक के साथ बरामद कर लिया है। यह नाबालिग बालिका पिछले तीन माह से गायब थी। दोनों को रविवार की शाम को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी युवक वार्ड नंबर नौ घसियारा मंडी निवासी नरेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग बालिका का मेडिकल कराने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने नाबालिग बालिका और आरोपी युवक को को रेलवे प्लेटफार्म से पकड़ा। पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग से पूछताछ दोनों के विवाह करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घर से भागने के बाद दोनो हरियाणा चले गये थे। और इसके बाद बरेली में दोनों ने शादी कर ली थी।

यह भी पढ़े