uttarakhand breaking – जंगल में फंदे से लटका मिला लापता युवती का शव, परिजनों ने पड़ोस के युवक पर लगाये आरोप

पुरोला, 24 नवंबर 2021 तीन दिन से घर से लापता युवती का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। युवती के परिजनों ने…

पुरोला, 24 नवंबर 2021

तीन दिन से घर से लापता युवती का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। युवती के परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। मामला उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड के हुडोली के एक गांव का है, यहां एक युवती 3 दिन से लापता थी और अब उसका शव 2 किमी दूर जंगल में एक पेड़ में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ हैं। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया हैं।


संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की लाश बरामद होने के बाद से उसकी मौत एक रहस्य बनी हुई हैं। युवती के परिजनों ने पड़ोस के पाणी गांव के एक युवक पर उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया हैं। इस बाबत परिजनों ने राजस्व पुलिस को तहरीर दे दी है। परिजनों की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने युवती के अपहरण व हत्या का का मामला दर्ज कर लिया और युवक की तलाश शुरू कर दी है।  


युवती के परिजनो ने राजस्व पुलिस को सौंपी तहरीर में पाणी गांव निवासी नवनीत पुत्र सुरेश लाल पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाय हैं। तहरीर में कहा गया है कि नवनीत युवती को बहला-फुसलाकर कर 20 नवंबर को अपने साथ ले गया और उसकी हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया।
युवती परिजनों ने तहरीर में कहा है कि युवती की काफी खोजबीन की गयी और मंगलवार दोपहर किसी ने बताया कि बैणाई गांव के पास जंगल में उसकी लाश लटकी हुई है।


सूचना मिलने के बाद हुडोली राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। राजस्व उप निरीक्षक सपना ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा सौंपी गयी तहरीर में पाणी गांव के युवक नवनीत पुत्र सुरेश पर बहला-फुसला कर युवती की हत्या कर शव को पेड़ में लटकाने का आरोप लगाया है और इसके आधार पर नवनीत के खिलाफ युवती की अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और उसकी तलाश जारी हैं।