किशोरी से दुराचार(Misconduct) के आरोपित की गिरफ्तारी की मांग,एसएसपी आफिस पहुंची बालिकाएं

Misconduct

demand 1

Demand for the arrest of the accused of misconduct from the teenager, girls reached SSP office

अल्मोड़ा,16जून 2020— नगर में एक नाबालिग किशोरी के साथ हुए दुराचार(Misconduct) के आरोपित मुकदमा दर्ज होने के तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

demand 1

इससे नाराज नगर की बालिकाएं और युवतियां एसएसपी आफिस पहुंची और सीओ को ज्ञापन देकर आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

शनिवार को यह घटना हुई थी,रविवार को आ​रोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और किशोरी का मेडिकल कराया गया.

सीओ से मुलाकात करने आई बालिकाओं का कहना है कि घटना के बाद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपित खुलेआम घूम रहा है और अपनी दुकान खोले बैठा है.

demand 2

बालिकाओं का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय पीड़िता, उसका परिवार और अन्य लोग भयभीत हैं, आरोपित उनके साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

सीओ वीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने तत्परता से इस मामले में कार्रवाई की है,मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चूकिं घटना नैनीताल क्षेत्र की है इसलिए गिरफ्तारी वहीं की पुलिस करेगी और पुलिस पूरी तरह घटना पर निगाह रखे हुए है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही जीरो एफआईआर दर्ज करा ली गई थी. बालिकाओं ने इस संबंध में डीआइजी को ज्ञाापन भी प्रेषित किया.

सीओ से मुलाकात करने वालों में विभु कृष्णा, महीप लोबियाल,आरती बिष्ट, स्मृति तिवारी,रक्षिता बोरा, भाग्यश्री तिवारी, भावना कनवाल आदि शामिल थे.