आँटोमोबाइल की दुकान में काम करता मिला नाबालिग, श्रम विभाग ने नियोजक को दी चेतावनी

अल्मोड़ा : जिला टास्क फोर्स और श्रम विभाग के अधिकारियों ने नगर के होटलों और व्यावसायिक संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के…

IMG 20190604 212930
IMG 20190604 212930


अल्मोड़ा : जिला टास्क फोर्स और श्रम विभाग के अधिकारियों ने नगर के होटलों और व्यावसायिक संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को एक ऑटोमोबाइल की दुकान पर एक नाबालिग बच्चा काम करता मिला। जिसे टीम के सदस्यों ने काम से हटाते हुए व्यवसायियों को नाबालिग बच्चों से कार्य न कराने की नसीहत दी। टीम ने नियोजक को बाल किशोर अधिनियम की जानकारी भी दी|
मंगलवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशा पुरोहित, अरविद सैनी, बाल कल्याण समिति की अर्चना कोठारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कविता जोशी, चाइल्ड हेल्प लाइन के चंदन सिंह, गिरीश चंद्र, महिला थाने से मंजू आर्या सहित अधिकारियों ने नगर के होटलों और अन्य व्यावसायिक संस्थाओं में छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्यों को माल रोड पर एक ऑटोमोबाइल की दुकान पर एक नाबालिग बच्चा काम करते हुए मिला।

IMG 20190604 WA0067