Almora:: The minor who reached the hospital for the treatment of stomachache gave birth to the child
बच्ची अपने नैनीहाल में रहती थी, 6 माह पहले नानी की मौत के बाद बच्ची को अपने साथ ले आई लेकिन बच्ची ने कभी भी कुछ जानकारी नही दी ।
सुबह बच्ची के पेट में दर्द होने के बाद अस्पताल लाये तो बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है।
अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2022- बेस अस्पताल अल्मोड़ा में पेटदर्द की शिकायत पर उपचार को लाई गई नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 14 साल की नाबालिग से फिलहाल इस संबंध में जानकारी का प्रयास किया जा रहा है।
बच्ची की मां का कहना है कि बच्ची अपने नैनीहाल में रहती थी, 6 माह पहले नानी की मौत के बाद बच्ची को अपने साथ ले आई लेकिन बच्ची ने कभी भी कुछ जानकारी नही दी ।
सुबह बच्ची के पेट में दर्द होने के बाद अस्पताल लाये तो बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया है।
मौके पर अस्पताल की सूचना के बाद कोतवाली से पुलिस की टीम पहुची।
जांच अधिकारी हेमा कार्की का कहना है कि किशौरी से पूछताछ की जा रही है कि किन लोगों उसके दुराचार किया उसकी पूछताछ की जा रही है अभी युवती कुछ भी बता नही रही है।
मामला अल्मोड़ा जिले से लगे नैनीताल का है ।किशोरी की मां भी अस्पताल में ही पहुची है।
इधर अल्मोड़ा जिले के ताकुला क्षेत्र से दूसरा मामला सामने आया है। जहां पर 21 वर्षीय अविवाहित ने बच्चे को जन्म दिया है लेकिन उस मामले में भी युवती कुछ भी नही बोल रही है।
युवती के परिजन अपने साथ नवजात और अविवाहित को घर ले गये है।
क्षेत्र में दोनो खबरें मिलने के बाद सनसनी फैल गयी है। लोग बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाने लगे है।