नाबालिग के साथ रेप मामले में चौथा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में

अल्मोड़ा। नाबालिग के साथ रेप मामले में चौथा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बताते चले कि पिछले सप्ताह एक सनसनीखेज मामले…

news 1 e1550460352749

अल्मोड़ा। नाबालिग के साथ रेप मामले में चौथा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बताते चले कि पिछले सप्ताह एक सनसनीखेज मामले में एक नाबालिग बालिका के साथ दुराचार की बात सामने आई थी। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।

https://uttranews.com/2018/10/06/anchhua-pahlu-manrojanjan-ke-liye-vo-ab-nahi-rachte-swang/

एक आरोपी ने 13 जून को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। अब मामले में पांचवे आरोपी मनोज पुत्र दीवान राम को महिला थाना प्रभारी श्वेता नेगी ने धर दबोचा। मानवता को शर्मशार कर देने वाले इस मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया था।

https://uttranews.com/2018/10/16/simatti-ja-rahi-hai-aipan-ki-kala/