इधर उधर भटक रही नाबालिग नेपाली किशोरी को नेपाल पुलिस को सौंपा

पिथौरागढ़। जिले के वड्डा क्षेत्र में भटक रही नेपाली मूल की नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन व थाना झूलाघाट पुलिस की मदद से सकुशल नेपाल…

IMG 20231117 WA0148

पिथौरागढ़। जिले के वड्डा क्षेत्र में भटक रही नेपाली मूल की नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन व थाना झूलाघाट पुलिस की मदद से सकुशल नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया। बीते बृहस्पतिवार को वड्डा निवासी दो युवकों को एक 16 वर्षीय किशोरी वड्डा रोड में हुड़कना पुल के पास भटकती नजर आई। वह अपने बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। युवकों ने सुरक्षा की दृष्टि से किशोरी को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस के सुपुर्द किया। इसके बाद एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना दी गई।

यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़की से पूछताछ की, लेकिन वह हिन्दी भाषा नहीं जानती थी और नेपाली भाषा में बात करते हुए अपने बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। इस पर एएचटीयू टीम ने लड़की की सीडब्लूसी के समक्ष काउन्सलिंग कराई, जिसके बाद बालिका को नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया गया। नेपाल पुलिस ने लड़की के परिजनों के बारे में जानकारी कर उन्हें इस मामले से अवगत कराया।