एमपी के जबलपुर से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां यूपी से एक नाबालिग जोड़ा भाग कर आया था जो किराए के कमरे में रह रहा था लेकिन अचानक दोनों ने फांसी लगा ली।
कुछ दिन पहले ही दोनों जबलपुर आए थे और साथ में रह रहे थे पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना पनागर ब्लॉक के बरोदा ग्राम की है। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़े यूपी के कानपुर देहात से भागकर आए और किराए के मकान में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
फिलहाल पुलिस को घटनास्थल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इस बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है जो अब जबलपुर पहुंच चुके हैं। लड़के की उम्र 17 साल और लड़की की उम्र 16 साल बताई जा रही है।
यह भी बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नाबालिक लड़की ने अपने भाई को फोन करके मदद मांगी थी। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।