Almora: बेस अस्पताल में नाबालिग ने मृत ​शिशु को दिया जन्म

Almora: Minor gives birth to dead baby at Base Hospital जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह जिले से एक 17 वर्षीय नाबालिग को बेस अस्पताल लाया…

news

Almora: Minor gives birth to dead baby at Base Hospital

जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह जिले से एक 17 वर्षीय नाबालिग को बेस अस्पताल लाया गया।जहां अस्पताल में नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया।

अल्मोड़ा, 25 अगस्त 2022- मेडिकल कॉलेज से संबद्ब बेस अस्पताल में एक नाबालिग(minor) ने मृत ​शिशु को जन्म दिया है।

पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह जिले से एक 17 वर्षीय नाबालिग को बेस अस्पताल लाया गया।जहां अस्पताल में नाबालिग ने शिशु को जन्म दिया।


इसके बाद इधर अस्पताल की सूचना पर बेस चौकी से पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में ले लिया।

नाबालिग का अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। इधर फिलहाल पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली। लेकिन पुलिस संबंधितों से पूछताछ कर रही है।


इधर नवजात की मृत्यु का कारण का पता नहीं चल पाया है। प्रसव में नवजात मृत पैदा हुई या जन्म के बाद मृत्यु हुई यह भी पता नहीं चल पाया है।


इधर पुलिस का कहना है कि मृत नवजात का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।