5 दिन से बालिका घर से लापता (missing) घर के लोग है परेशान

Minor girl missing from home for 5 days, family is upset कालाढूंगी। यहां एक नाबालिग बालिका विगत 5 दिनों से लापता है। उसके अचानक लापता…

5 दिन से बालिका घर से लापता (missing) घर के लोग है परेशान

Minor girl missing from home for 5 days, family is upset

कालाढूंगी। यहां एक नाबालिग बालिका विगत 5 दिनों से लापता है। उसके अचानक लापता होने से परिजन परेशान है और उनका रो रोकर बुरा हाल है। बालिका की मॉं ने इस बाबत कालाढूंगी थाने में ​अपनी बच्ची की गुमशुदगी की ​रपट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक यह बच्ची विगत 8 जून से लापता है। शुक्रवार 11 जून को को कालाढूंगी थाने में नन्नी देवी पत्नी वीर पाल निवासी बरहैनी के पास नर्सरी थाना क्षेत्र कालाढूंगी ने तहरीर देकर बताया कि बीती 8 जून दिन सोमवार को उनकी पुत्री कुमारी गायत्री 16 वर्ष शाम के 4 बजे बिना किसी को कुछ बताये कही चली गई। उसको कई जगह ढूंढा गया लेकिन वह नही मिली। ​पत्र में बालिका को ढ़ूंढने की मांग की गई है।

पहाड़ का रसीला फल 'हिसालू'- स्वाद में लाजबाब, गुणों की खान(wild fruits of himakaya'HISALU')


कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/