अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग के साथ 3 युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद के लमगड़ा थाना क्षेत्रांर्गत निवासी एक नाबालिग ने बीते बुधवार यानि 17 फरवरी को थाना लमगड़ा में तहरीर सौंपी है। जिसमें पीड़िता ने 3 युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
Almora— गायत्री परिवार ने सादगी से करवाया विवाह समारोह का आयोजन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी की मार्च 2020 में गांव के ही एक युवक से फेसबुक में दोस्ती हुई। जिसके बाद उस युवक के माध्यम से ही किशोरी की गांव के ही एक और युवक से दोस्ती हुई। नए साल के जश्न के दौरान थर्टी फर्स्ट की पार्टी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। तीनो युवकों ने किशोरी के साथ अलग— अलग दुष्कर्म किया। आरोपितों में एक वाहन चालक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े..
Pithoragarh सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को पद से किया गया कार्यमुक्त
Almora- यहां खुला आधुनिक सुविधाओं वाला (beauti parlor) ब्यूटी-पार्लर
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए है व उसका मेडिकल करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।