मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को 50 फीसदी विभागीय कोटा देने की मांग, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को भेजा ज्ञापन

पिथौरागढ़ सहयोगीमिनिस्ट्रीयल कर्मियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक पदों पर 50 प्रतिशत कोटा दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को निदेशक,…

पिथौरागढ़ सहयोगी
मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक पदों पर 50 प्रतिशत कोटा दिये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा गया है।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शौकत अली के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कहा है कि विभाग में उप शिक्षाधिकारियों, बीईओ व स्टाफ आफिसर आदि के लगभग 60 प्रतिशत पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं, जिस कारण विभागीय प्रशासनिक कार्य धीमी गति से हो रहे हैं और साथ ही अधिकारियों-कार्मिकों पर काम का अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।

इन परिस्थितियों में संगठन ने मांग की है कि मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के वरिष्ठ प्रशासनिक व मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को विभागीय चयन परीक्षा के माध्यम से 50 प्रतिशत कोटा निर्धारित कर उप शिक्षा व खंड शिक्षा अधिकारी, स्टाफ आफिसर और उप निदेशक के पदों पर तैनाती दिये जाने पर विचार किया जाए।

इसके अलावा विद्यालयों में रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए रमसा, समग्र शिक्षा अभियान में शैक्षणिक संवर्ग के स्थान पर मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के योग्यताधारी वरिष्ठ प्रशासनिक व मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतिनियिुक्ति पर तैनाती दी जाए।

संगठन की ओर से ज्ञापन भेजने वालों में प्रांतीय उपााध्यक्ष ज्योति कुमार पांडेय, मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पंत, जनपद अध्यक्ष सौरभ चंद व सचिव कैलाश बिष्ट आदि शामिल थे।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9412976939,9456732562, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे।
आप इस लिंक पर क्लिक कर हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते है। https://t.me/s/uttranews1
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते है।
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw